Minister of State for Railways Suresh Angadi passed away, infected with Corona virus: रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

0
281

नई दिल्ली। कोरोना वायरस केकारण केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। अंगड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सांत्वना देने अंगड़ी के घर पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं नेभी शोक व्यक्त किया । कर्नाटक के बेलगावी से सांसद सुरेश अंगड़ी 11 सितंबर को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। अंगड़ी ने लिखा था, ”आज मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं। डॉक्टरों से सलाह ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोरोना के कोई भी लक्षण आने पर टेस्ट करवाएं।”