Minister Of State For Child Development Kamlesh Dhanda : किठाना-राजौन्द सडक़ निर्माण से हजारों नागरिकों को होगा लाभ

0
222
नारियल फोडकर शिलान्यास करते हु राज्यंत्री व मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए।
नारियल फोडकर शिलान्यास करते हु राज्यंत्री व मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज), Minister Of State For Child Development Kamlesh Dhanda, मनोज वर्मा,कैथल:
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि किठाना-राजौन्द सडक़ के निर्माण से आसपास के आधा दर्जन गांवों के हजारों नागरिकों को लाभ होगा। कलायत हलके में आमजन का आवागमन बेहतर हो, इसके लिए निरंतर सडक़ों के सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है।

एक महीने में 10 सडक़ों व दो महीने में तीन सडक़ों का निर्माण होगा पूरा : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

वर्तमान में निर्माणाधीन 10 सडक़ों को अगले एक महीने व तीन सडक़ों को अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा। रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने गांव प्यौदा में हरसोला तक 1 करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 4 किलोमीटर सडक, गांव किठाना में राजौन्द तक 8 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 9.80 किलोमीटर सडक़ व गांव फरियाबाद से संतोख माजरा तक 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2.10 किलोमीटर सडक़ के निर्माण कार्य का नारियल तोडक़र शिलान्यास किया।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत हलके में सडक़ों में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मंजूर किए गए 25 करोड़ रुपये की राशि से 16 सडक़ों का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि आमजन को आवागमन में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि निर्माणाधीन 10 सडक़ों का निर्माण अगले एक महीने की अवधि में तथा शेष तीन सडक़ों का निर्माण अगले दो महीने में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र इनका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि किठाना से राजौंद के बीच सडक़ की स्थिति बहुत जर्जर थी, लेकिन अब इस सडक़ का निर्माण होने से हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा सडक़ों के सुधार को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी से आमजन को बड़ा फायदा हुआ है, वहीं कलायत हलके में दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिलान्यास हुई सडक़ों का निर्माण बेहतर गुणवत्ता व निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं। उन्होंने ठेकेदार एजेंसी को स्पष्ट तौर पर सन्देश दिया कि सडक़ निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 August 2023 : सिंह राशि वाले रखे इस बात का ख़ास ध्यान, बाकी पढ़ें अपनी राशिफल का हाल

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook