कैथल। (मनोज वर्मा) महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि युवा, समाज और राष्टद्द्र को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोरोना रोधी वैक्सीनेशन से हम सभी को सुरक्षा चक्र मिलेगा, इसलिए आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें। प्रत्येक कार्यकर्ता इस कार्य में आगे आकर पूर्व की भांति अपना सकारात्मक योगदान देते रहे। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा राजौंद नगर पालिका भवन में आनलाईन व्यवस्था से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात में शिरकत करने के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री निरंतर मन की बात कार्यक्रम के तहत देश वासियों से अपने मन की बात सांझा करते हैं।
आज हरियाणा के खिलाडिय़ों की प्रशंसा उन्होंने की है। खेल, टीकाकरण एवं जल संरक्षण को लेकर हमें जागरूक होने की जरूरत है। ओलंपिक के लिए चयनित 121 भारतीय खिलाडिय़ों में 30 हरियाणा से है, जोकि हरियाणा के लिए गर्व की बात है। हमें युवा वर्ग को खेलों के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा खेल के क्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। हरियाणा की खेल नीति से खिलाडिय़ों को आगे बढऩे सुअवसर मिल रहे हैं और उन्हें सरकार द्वारा नकद राशि के साथ-साथ योग्यता के आधार पर रोजगार भी मुहैया करवाया जा रहा है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना को हराने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं।
प्रत्येक जिला में जन प्रतिनिधियों की नियुक्ति के साथ-साथ समय-समय पर उच्चाधिकारियों से फीडबैक लेते रहते हैं और स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिद्दगत जो भी जरूरतें हैं, उन्हें तुरंत पूरा करते हैं। आज के परिवेश में जल बचाना भी बहुत बड़ा विषय है। मेरा पानी-मेरी विरासत के तहत हमें अधिक से अधिक जल का संचय करना होगा और इस अमूल्य देन को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाकर रखना होगा। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस वैश्विक महामारी में फ्रंट लाईन में आकर लोगों की सेवा कर रहा है, चाहे सेवा रसोई, राशन बांटना, रक्तदान शिविरों का आयोजन करना आदि सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता तुषार ढांडा, दिलावर सिंह, गुड्डद्दी राणा, एडवोकेट कमल राणा, अनुराधा, अशोक शर्मा, कुशल, सुशील राणा, अमरजीत, गुरविंद्र राणा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।