- खाद्य एवं आपूर्ति एवं नियंत्रक कार्यालय पर लटका मिला ताला
- हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो आधा दर्जन के करीब अधिकारी मिले नदारद, कारण बताओ नोटिस जारी
- लघु सचिवालय में सफाई व्यवस्था पर भी की नाराजगी व्यक्त
Aaj Samaj (आज समाज),Minister of State Kamlesh Dhanda,मनोज वर्मा ,कैथल : अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालय से नदारद रहने की मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। बृहस्पतिवार करीब 2 बजे पहुंची राज्य मंत्री करीब आधा घंटा तक लघु सचिवालय में रही। निरीक्षण के दौरान जब हाजिरी रजिस्टर चेक किए गए तो विभिन्न विभागों के करीब आधा दर्जन अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से गायब थे और खाद्य एवं आपूर्ति एवं नियंत्रक कार्यालय पर ताला ही लगा हुआ था।
कार्यालय में नहीं मिलने पर मंत्री द्वारा निरीक्षक सुरेश कुमार, उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र व कुलदीप, जूनियर प्रोग्रामर रणबीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने और लंबे समय से गैर हाजिरी रहने पर पशुपालन विभाग से लिपिक बलिंद्र के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने लघु सचिवालय में सफाई व्यवस्था को लेकर भी भारी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद एसडीएम देवेंद्र शर्मा को लघु सचिवालय सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने और कार्यालय पहुंचने वाले नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री कमलेश ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के कार्यालय में नहीं मिलने की शिकायत की जा रही थी।
इसको लेकर लघु सचिवालय का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कुछ अधिकारी कार्यालय में नहीं थे उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कार्यालय से नदारद पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jan Samvad Sankalp Yatra : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा भगड़ाना व रिवासा पहुंची
यह भी पढ़ें : Department of Journalism and Mass Communication : गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए कड़ी मेहनत करें शोधार्थी- प्रो. मनोज दयाल