- जब तक कॉलेज बनाने की घोषणा नहीं होती जारी रहेगा धरना : माजरा
Aaj Samaj (आज समाज), Minister Kamlesh Dhanda, मनोज वर्मा, कैथल:
कस्बा राजौंद के असंध मार्ग पर गत दिनों राज्य मंत्री द्वारा सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नींव पत्थर लगाया गया था। जिसके अगले दिन ही राजौंद के लोगों ने सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जगह कॉलेज बनाने की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया गया था।
जो पिछले 17 दिनों से लगातार जारी है। जिसे समर्थन देने के लिए समय समय पर किसान यूनियन व अन्य राजनीतिक दलों के लोग पहुंच रहे है। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा के नेतृत्व में धरना स्थल से पूण्डरी चौक तक प्रदर्शन करते हुए पूण्डरी चौक पर राज्यमंत्री के पुतले का दहन किया। इस दौरान रामपाल माजरा ने कहा की राज्यमंत्री व सरकार तानाशाही रुख अपनाए हुए है। जो जनता की आवाज को अनसुना कर केवल अपनी कुर्सी का घमंड पाले हुए है। जबकि कॉलेज की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग धरना दे रहे है।
क्योंकि इस जमीन के आसपास ही सभी कार्यालय व बस स्टैंड सहित सभी सुविधाए मौजूद है और जब तक सरकार तथा कथित सीवरेज प्लांट की योजना क़ो रद्द कर कॉलेज बनाने की घोषणा नहीं करेगी तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं धरना कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि कॉलेज की मांग जब तक पूरी नहीं होती तब तक धरना सुचारु रूप से चलता रहेगा। राणा ने कहा कि समय समय पर विचार विमर्श कर धरने की आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Amrit Bharat Scheme : रेलवे निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त- अमित मिश्रा
यह भी पढ़ें : Prof. Ram Bilas Sharma: चरणसिंह, राव व स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार