करनाल, 6अप्रैल, इशिका ठाकुर:
करनाल में कष्ट निवारण समिति की बैठक पंचायत भवन में शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉकमल गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता, बैठक में मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 19 मामलों की सुनवाई हुई , शिकायतों से संबंधित बिजली विभाग के 2 सी ए और 1 नगर निगम जेई को मौके पर ही लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया।
करनाल जिले के पंचायत भवन में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता द्वारा की गई बैठक में टोटल 19 शिकायतें पर चर्चा की गई जिसमें 7 शिकायतें पुरानी थी जबकि 12 शिकायतें नई थी। मंत्री कमल गुप्ता ने बैठक में 19 शिकायतों को सुना और 15 शिकायतों का निवारण मौके पर ही कर दिया गया। जबकि 4 शिकायतें अगली बैठक के लिए लंबित रखी हैं। यह सभी शिकायतें विभिन्न विभागों से जुड़े समस्याओ लोग लेकर आए थे। वही मंत्री कमल गुप्ता के द्वारा तीन मामलों में अधिकारियों की लापरवाही पाई गई । जिसके चलते उन्होंने बिजली उपभोक्ता का बिल समय पर ना भरने पर बिजली विभाग के 2 कमर्शियल असिस्टेंट (सीए ) और शिकायत निवारण होने से पहले शिकायतकर्ता से काम पूरा होने की चिट्ठी पर हस्ताक्षर करवाने के आरोप में नगर निगम के 1 जेई को को भी किया सस्पेंड।
बीरो देवी ने बिजली कनेक्शन को लेकर शिकायत की
बैठक के दौरान अमुपुर गांव की बीरो देवी ने बिजली कनेक्शन को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने मंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि बिजली विभाग ने उसे हर महीने बिल भेजने की बजाए कई साल का 55,312 रुपये बिल भेज दिया। इस पर मंत्री ने संबंधित एक्सईएन से रिपोर्ट मांगी। एक्सईएन की जांच रिपोर्ट में बिजली निगम के दो कमर्शियल असिस्टेंट (सीए) की लापरवाही पाई गई। इस पर मंत्री ने कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के सीए राजेश और धर्मसिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
नगर निगम के जेई को भी किया सस्पेंड
इसी तरह खोड़ा कॉलोनी की शिकायतकर्ता उषा रानी ने शिकायत की थी कि उसके घर के आगे बहुत बड़ा गड्ढा है, उसमें मिट्टी डालने के बाद भी गड्ढा हो जाता है। वह नगर निगम के लगातार चक्कर लगा रही है। इस पर मंत्री ने शिकायत निवारण के निर्देश दे दिए। शिकायत के उपरांत महिला दोबारा मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष पेश हुई और आरोप लगाया कि नगर निगम के एक कर्मचारी ने गड्ढा भरे बिना ही उससे काम पूरा होने की चिट्ठी पर हस्ताक्षर के लिए कहा है। इस पर मंत्री ने नगर निगम के उस जेई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार विकास नगर निवासी गुलाब सिंह की शिकायत उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम से सम्बधित, पिछली बैठक से लंबित थी। जांच रिर्पाट प्रस्तुत करते हुए एसडीएम करनाल ने बताया कि प्रार्थी का मामला ओके कंशप्शन पैर्टन के आधार पर सैटल्ड किया जा चुका है। तथा मूल 53084 रूपये की राशी विभाग द्वारा पंजकृत की जा चुकी है। तथा मूल 27000 रूपये की राशी प्रार्थी से चार्ज की जानी थी जोकि प्रार्थी द्वारा जमा करवा दी गई। इसके अलावा जीआई दिनेश रेलन व सीए संजीव आंनद को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतू उच्च अधिकारी को लिखा जा चुका है। इस मामले में मंत्री ने दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने तथा मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए।
बता दें कि हर महीने करनाल में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया जाता है जिसमें मंत्री कमल गुप्ता बैठक की अध्यक्षता करते हैं और लोगों की समस्याओं को सुनते हैं । वही जो मीडिया के द्वारा उनसे सवाल किया गया कि बरसात के कारण गेहूं काफी खराब हो चुकी है इस पर सरकार का क्या कहना है इस पर मंत्री ने बोलते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और सभी जिलों में अधिकारियों को किसानों की फसल खराब की गिरदावरी करवाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं । जिस भी किसान की फसल बरसात या ओलावृष्टि के कारण खराब हुई वह मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के तहत क्षति पूर्ति में जाकर आवेदन करें जिसकी जितनी भी फसल खराब हुई है उस आधार पर सरकार उसको मुआवजा जरूर देगी। वहीं जब उनसे करोना के बढ़ते मामलों के ऊपर सवाल किया गया उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा सभी जिलों के हॉस्पिटलों को अलर्ट पर रहने के लिए बोल दिया गया है और किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं ताकि क्रोना को बढ़ने से रोका जा सके।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर में घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनूबाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, उपायुक्त अनीश यादव, एस.पी. शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम राजेश पूनिया, एसडीएम अदिति, एसडीएम मनदीप, जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार तथा सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों में पूर्व विधायक रमेश कश्यप, सुनील गोयल, राजबीर शर्मा, बृज टक्कर, अशोक भंडारी, कविन्द्र राणा, देशराज कम्बोज, मेहम सिंह धीमान, जगदेव पाढा, राजेश आर्य पाढा, जनक पोपली, दर्शन सिंह सहगल, तेजन्द्र सिंह तेजी, गुरप्रीत भिन्डर, रूपिन्द्र मिश्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने नदियों में प्रदूषण का मामला उठाया
यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी