Minister Kamal Gupta : एक देश-एक इलेक्शन एक अच्छा विचार है – मंत्री कमल गुप्ता

0
195
अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन हुआ
अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन हुआ

Aaj Samaj (आज समाज),Minister Kamal Gupta ,करनाल, 4सितम्बर, इशिका ठाकुर : करनाल पंचायत भवन के सभागार में हरियाणा शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री एवं जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधी कुल 15 मामले रखे गए, जिनमें 5 मामले पिछली बैठक से लंबित थे। मंत्री ने कुल मामलो में से 11 मामलो का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा 4 शेष मामलों के समाधान के लिए अधिकारियों को पुन: जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं पर विशेष ध्यान दें और उनका समाधान करें।

अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन हुआ
अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन हुआ

इस मौके पर मंत्री कमल गुप्ता ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि ग्रीविंस कमेटी की बैठक में पांच पुरानी समस्याएं सामने आई और 10 नई समस्याएं सामने आई है। जिसमें से 11 समस्याओं का समाधान करवा दिया गया है और चार अभी पेंडिंग है। मीटिंग के दौरान लोगों की बिजली संबंधी, पुलिस संबंधी, नगर निगम कार्यालय व अन्य कार्यालयों से संबंधित शिकायतें मिली थी, जिनके समाधान के लिए कार्रवाई की गई है।

घरौंडा नगरपालिका चेयरमैन को वॉट्सअप कॉल पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के सवाल पर कमल गुप्ता ने कहा कि नगरपालिका चेयरमैन व अन्य कुछ लोग मिले थे, जिनकी शिकायत ले ली गई है। पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी दी गई है और जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। एसपी को कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए है किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा।

एक देश-एक इलेक्शन के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह एक अच्छा विचार है। अगर एक समय पर ही लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होते है तो बहुत सारे खर्चे भी बचेंगे और बार-बार होने वाली परेशानी से भी बच पाएंगें, लेकिन इसमें भी थोड़ी सी कानूनी दिक्कते है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं इसके सपोर्ट में हूं। जैसा तय होगा, वैसा ही हम अनुसरण करेंगे।

अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन हुआ
अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन हुआ

कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने वन नेशन-वन इलेक्शन को भाजपा का जुमला बताया है, इस सवाल पर मंत्री ने कांग्रेस के अध्यक्ष पर तंज कसा और कहा कि पहले कांग्रेस यह फैसला करे कि कौन सा अध्यक्ष। असली वाला, या जिसकी चलती है वो वाला। कांग्रेस के पांच-पांच साल तक तो अध्यक्ष बनते ही नहीं है, हरियाणा में जिला अध्यक्ष नहीं बन पा रहे। नया अध्यक्ष अपनी कार्यसमिति नहीं बना पाता। जब देश जुड़ गया है तो कांग्रेस वालों को जुमले नजर आ रहे है। किस कांग्रेस की बात की जाए यह भी समझ मं नहीं आता। कांग्रेस ने आज तक कोई भी साहसिक फैसला या काम नहीं किया। साहसिक काम भाजपा ने किया जो कश्मीर में धारा 370 तोडऩे के रूप में है, राममंदिर के रूप में है, तीन तलाक के रूप में है और चंद्रयान-3 के रूप में है। कांग्रेस वाले कहते है इसरो नेहरू ने शुरू किया था, अब इस बात का क्या ईलाज है। कांग्रेस की बात करने का कोई फायदा नहीं। कांग्रेस में हमेशा से ही गुटबाजी रही है।

इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, उपायुक्त अनीश यादव, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एएसपी पुष्पा, गैर सरकारी सदस्यों में पूर्व विधायक रमेश कश्यप, अशोक भंडारी, मीना कांबोज, रजनी चुग, अशोक मदान, महम सिंह धीमान, देशराज कांबोज, बृज मोहन ठक्कर, बिट्टू काछवा, नंद लाल पांचाल, ईश्वर गुप्ता, सुरेश यादव, वीरेन्द्र बंसल, जगदीश गोयल, विनोद पुंडरक, कविन्द्र राणा, रूपेंद्र मिश्रा, राजेश सैनी, देवेन्द्र कामरा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Awareness Program : जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें : डीसी

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : परमात्मा की प्रदक्षिणा परमात्म स्वरूप की प्राप्ति करने समान: साध्वी वैराग्यपूर्णाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook