मंत्री गोपाल राय ने लोगों से की पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने की अपील

0
284
Minister Gopal Rai appealed to the people not to harm the environment
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
दक्षिण दिल्ली के त्यागराज इनडोर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय प्लास्टिक विकल्प मेले में रविवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शिरकत की। उन्होंने स्टेडियम में एसयूपी के अन्य विकल्पों के बारे में और जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने पर विचार के लिए सभी स्टाक होल्डर्स के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस भी की। इससे पहले प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) के लिए तरह-तरह के विकल्पों के स्टाल लगाए गए हैं। इन विकल्पों का उपयोग लोग प्लास्टिक के उत्पादों की जगह कर सकेंगे। इसी श्रेणी में ईकोलास्टिक नामक संस्थान मक्के से बायोडिग्रेबल बैग बना रहा है। ये बैग छूने और दिखने में तो पाली या प्लास्टिक बैग जैसे ही हैं, लेकिन हैं बायोडिग्रेबल। इसमें मुख्यतरू कैरी बैग, नर्सरी बैग, गारबेज बैग, लांड्री बैग्स, कटलरी, स्ट्रा, डिस्पोजेबल ग्लव्स और कैप्स आदि शामिल हैं जिन्हें प्रयोग के बाद आसानी से नष्ट किया जा सकेगा। इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा।

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध पर्यावरण के हितकारी

दरअसल, सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) पर लगा प्रतिबंध पर्यावरण के बहुत ही हितकारी है और पालीथिन पर्यावरण की दुश्मन है। यह बात ज्यादातर लोगों को पता हैं, लेकिन सहूलियत और महंगाई इसे लागू करने में बाधा बन रही है। कपड़े का थैला साथ ले जाना लोगों की आदत में अभी शुमार नहीं हो पाया है साथ ही छोटे दुकानदारों के पास सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प थैले के रूप में मौजूद तो हैं पर थैला महंगा होने की वजह से लोग इसे बड़ी संख्या में खरीदने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में सब्जी मंडियों से लेकर बड़े बाजारों में अब भी धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक के तौर पर पालीथिन का उपयोग हो रहा है। प्रतिबंध होने का दूसरा दिन हैं ऐसे में जिन दुकादारों और सब्जि विक्रेताओं के पास पालीथिन का पुराना स्टाक बचा है वह चोरी छिपे ही उसे निकालने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook