Hisar News: हिसार में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को मंत्री गौरव गौतम करेंगे सम्मानित

0
130
Hisar News: हिसार में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को मंत्री गौरव गौतम करेंगे सम्मानित
Hisar News: हिसार में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को मंत्री गौरव गौतम करेंगे सम्मानित

खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे ध्वजारोहण
Hisar News (आज समाज) हिसार: गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हिसार में खेल मंत्री गौरव गौतम ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा वह हिसार में 17 प्रमुख हस्तियों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। खास बात ये है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने अपने विभाग के एसडीओ रण सिंह के नाम की सिफारिश सम्मानित होने वालों में की है।

रण सिंह ने हाल ही में मंत्री के हलके बरवाला में साढ़े 6 करोड़ की लागत से 18 महीने में रेस्ट हाउस तैयार करवाया है। जो एक तरह से देखने में लग्जरी रेस्ट हाउस लगता है। एसडीओ रण सिंह फतेहाबाद में बाढ़ नियंत्रण के लिए कार्य कर चुके हैं और अब तक 31 बार सम्मानित हो चुके हैं।

यह होंगे सम्मानित

सम्मान पाने वालों में बरवाला एसडीई रण सिंह एसडीई को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह बरवाला का बेहतर निर्माण करवाने, हांसी स्पेशल स्टाफ के रविकांत को हांसी में ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने और फायरिंग करने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा-विधानसभा आम चुनाव में बेहतर काम करने वाले आकाश सैन, जयदीप क्लर्क को सम्मानित करेंगे।

इसमें पीजीटी हिन्दी के वीरेंद्र कुमार को दोनों चुनाव में मास्टर ट्रेनर रहने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इसके अलावा अकाउंट आफिसर जगबीर सिंह, पटवारी संदीप कुमार, ग्राम सचिव सुधीर सिंह, सीएचओ रमेश ढाका, बीआरपी अंग्रेजी नीलम, डाटा एंट्री आपरेटर रमनदीप कौर, वेटनरी सर्जन डा. अमित, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय कालेज मनोज कुमार, अकाउंटेंट राहुल शर्मा और ब्यूटीशियन स्किल डेवलपमेंट टीचर पूजा को सम्मानित किया जाएगा।

चोर और लूट के आरोपियों को पकड़ने वाले होंगे सम्मानित

पारिजात चौक पर चोर का पीछा कर उसको पकड़ने वाला होमगार्ड राजेश तो एचटीएम और सिटी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करने वालों को बाइक पर पीछा करने पकड़ने वाला सिपाही दीपक भी सम्मानित किया जाएगा। 500 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी सम्मानित होंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दो दिन लोगों से साफ हवा में ली सांस

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज इन रास्तों पर जाने से बचें, नहीं तो होगी परेशानी