जिंदल परिवार के दबाव में ड्रीम प्रोजेक्ट टाला
कमल गुप्ता बोले- कुछ लोग नहीं चाहते
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा में हिसार के पुराने बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर घमासान मचा हुआ है। हिसार की पूर्व विधायक और कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल और उनके समर्थकों के दबाव में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बस स्टैंड शिफ्टिंग के फैसले को टाल दिया है। बस स्टैंड की शिफ्टिंग चाहने वाले लोगों को इससे झटका लगा है। इसके विरोध में रविवार को हिसार मिल गेट पर नए बस स्टैंड के लिए लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। नया बस अड्डा बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि जिंदल परिवार ने हमेशा मिल गेट के साथ भेदभाव किया है। अब अपने समर्थकों के जरिए विधायक डॉ. कमल गुप्ता के प्रोजेक्ट को रुकवाया जा रहा है। हिसार बस अड्डे की शिफ्टिंग जरूरी है, क्योंकि इससे कारण शहर में जाम की स्थिति रहती है। इसलिए बस स्टैंड को शहर से बाहर बाइपास पर शिफ्ट होना चाहिए। जो जगह मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने चिह्नित की है, वह एकदम सही है। भविष्य में इसका शहर को लाभ मिलेगा। इसलिए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मांग है कि बस स्टैंड शिफ्टिंग प्रोजेक्ट को टाला न जाए, बल्कि जल्द से जल्द शिफ्ट करवाया जाए। हिसार बस स्टैंड 11 अगस्त 1969 को बना था और यह 21 एकड़ में फैला हुआ है। हिसार डिपो में करीब 279 रोडवेज बसें हैं और करीब 300 निजी बसें ग्रामीण व लंबे रूटों पर चलती हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री एवं हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा- बस स्टैंड शिफ्टिंग प्रोजेक्ट शहर के लिए जरूरी था, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते कि यह प्रोजेक्ट आगे बढ़े। वह लोग मुझसे मिलने मेरे आवास पर आए थे। मैंने उनको भी समझाया था कि यह प्रोजेक्ट कितना जरूरी है, मगर जैसा वो चाहते हैं मैंने कर दिया है।
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…