प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
छछरौली के दादुपुर जाटान गांव में खनन सामग्री से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को बुरी तरह से कुचल दिया है। युवक के शरीर के टायर के नीचे आने से दो टुकड़े हो गए। हादसा होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में सीज कर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मौके पर ही मौत हो गई
मिली जानकारी अनुसार सतीश मित्तल 30 वर्षीय निवासी दादुपुर लगभग 12 बजे गांव के पास हो रहे भंडारे में जाने के लिए घर से बाईक पर निकला था। जैसे ही वह गांव की गली से निकलकर सड़क पर चढ़ा तो कोट की तरफ से आ रहे खनन सामग्री से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक का शरीर टायरों के नीचे आने से शरीर के दो टुकड़े हो गए। मृतक की डेड बाडी को टायरों ने सड़क पर पिचका दिया। बड़ी मुश्किल से समेट कर डेड बाडी को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस बारे में थाना प्रभारी लज्जा राम का कहना है कि दादुपुर जाटान में एक ट्रक की चपेट में आने से दादुपुर जाटान निवासी सतीश की मौत हो गई है। ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए हत्या करने का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के विधार्थियों ने राष्ट्रीय खलों में जीते पदक