Karnal News: करनाल के घरौंडा में अधिकारियों के साथ मारपीट कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए खनन तस्कर

0
124
Karnal News: करनाल के घरौंडा में अधिकारियों के साथ मारपीट कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए खनन तस्कर
Karnal News: करनाल के घरौंडा में अधिकारियों के साथ मारपीट कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए खनन तस्कर

खनन अधिकारियों ने जब्त की थी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले में अवैध खनन के कार्य में लगे लोगों के हौंसले बुलंद है। इसका अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि गत दिवस खनन अधिकारियों द्वारा जब्त रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को आरोपी जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए। इस दौरान खनन तस्कारों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी। घरौंडा पुलिस ने खनन अधिकारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि गत दिवस खनन अधिकारी खान एवं भू गर्भ विभाग पानीपत के खनन रक्षक रोहताश व संजीव अवैध खनन की चेकिंग को लेकर घरौंडा क्षेत्र में गश्त पर थे। बरसत गांव के चौक पर उन्होंने एक रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को रूकवाया।

कागजात नहीं दिखा पाया ट्रैक्टर चालक

जब ड्राइवर से रेत का बिल व ई-रवन्ना मांगा गया, तो वह कोई भी डॉक्यूमेंट पेश नहीं कर पाए। जिस कारण खनन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। जैसे ही वह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर डिंगर माजरा से घरौंडा की तरफ निकले, तो इसी दौरान बिना बुलाए डायल-112 की गाड़ी के साथ 7-8 लोग पहुंचे। जिन्होंने सरकारी गाड़ी के आगे अपने वाहन लगा दिए। इस दौरान उन्होंने खनन कर्मचारियों से गाली-गलौज की और सरकारी गाड़ी को रोककर मारपीट की। आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

इन के खिलाफ दर्ज किया केस

थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर सताब पुत्र नूरहसन निवासी मुंडीगढ़ी (घरौंडा) और उसके 7-8 अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 121(1), 132, 190, 191 बीएनएस और 21 माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।