रमेश पहाड़िया,पांवटा साहिब:
Mining Mafia Arrested: पांवटा साहिब के भंगाणी में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर को सीज कर 33000 रुपए का जुर्माना वसूला। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली की पांवटा साहिब के भंगाणी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है, हालांकि वन विभाग की ओर से लगातार अवैध माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहती है।
वन विभाग की कार्रवाई से खनन माफिया में मचा हड़कंप
सूचना मिलने पर पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने वन खंड अधिकारी भंगाणी हर्षवर्धन व सुरेश आदि की अगुवाई में वनरक्षक सचिन, कपिल, रोहित, प्रवीण व वनकर्मी मोही राम, सुंदर , बहादुर आदि की टीम गठित कर यमुना नदी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर अवैध खनन के कार्य में लगे हुए थे, जिनको जब्त कर जुर्माना वसूला किया गया।
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित वन विभाग की टीम को देखकर मौके से भागने की कोशिश करने लग गए। वन विभाग की टीम ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर ट्रैक्टर को पकड़कर सीज किया गया। वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टर चालकों से 33000 जुर्माना वसूल किया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। उधर पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर को सीज कर 33000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
Connect With Us : Twitter Facebook