Jind News: जींद में माइनिंग इंस्पेक्टर डेढ़ लाख रुपए लेता काबू

0
117
जींद में माइनिंग इंस्पेक्टर डेढ़ लाख रुपए लेता काबू
जींद में माइनिंग इंस्पेक्टर डेढ़ लाख रुपए लेता काबू

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम ने माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर मोहित को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोप है कि माइनिंग इंस्पेक्टर ने मोहनगढ़-छापड़ा गांव के पास ईंट भट्ठे को बंद करवाने की कार्रवाई का डर दिखाकर रिश्वत मांगी थी। एसीबी टीम उससे पूछताछ कर रही है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को छात्तर गांव के राजेश ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह ईंट-भट्ठे पर मिट्टी का स्टाक करता है। वह बाहर से मिट्टी लेकर आता तो माइनिंग इंस्पेक्टर मोहित ने कार्रवाई की धमकी दी। कार्रवाई न करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी। राजेश की शिकायत के बाद तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। राजेश को पाउडर लगाकर डेढ़ लाख रुपए की राशि दे दी। इंस्पेक्टर मोहित को रिश्वत की राशि देने के लिए ईंट-भट्ठे पर बुलाया गया। रिश्वत की राशि लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर मोहित जाने लगा तो उसे एसीबी टीम ने काबू कर लिया। हाथ धुलवाए जाने पर हाथों का रंग लाल हो गया। एसीबी ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।