Mini Secretariat Martyr Memorial : अब फूलों से महकेगा लघु सचिवालय पानीपत का शहीद स्मारक 

0
187
Mini Secretariat Martyr Memorial
Aaj Samaj (आज समाज),Mini Secretariat Martyr Memorial, पानीपत :गुरु गोविन्द सिंह के जन्मोत्सव व गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर पानीपत के शहीद स्मारक में ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने अपने देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इको क्लब के विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण अभियान चलाया।प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि जिला पानीपत नगराधीश आदरणीय राजेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में शहीद स्मारक पानीपत का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। आज 30 डहेलिया, 35 इंग्लिश व देसी गुलाब, गेंदा, सहित विभिन्न प्रकार के 100 से अधिक पौधे योजना अनुसार रोपित किए गए। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य पानीपत को हरा भरा बनाना और अधिक से अधिक लोगो को पर्यावरण संरक्षण विषय के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने आगे बताया कि शहीद स्मारक को अपने पैसे से व अपनी इच्छा से फूलों वाले पौधों से महका रहे हैं। इस दौरान संदीप कल्याणी, नवनीत, विधि, भारती, रोजी, रेणु, काजल सहित अनेक विद्यार्थियों ने व लघु सचिवालय के माली मौजूद रहे।