पंकज सोनी, भिवानी :
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के निदेर्शानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में कोविड-19 महारी से बचाव के लिए लघु सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ यहां पर आने वाले नागरिकोंं के सेंपल लिए गए। इस दौरान एसडीएम संदीप अग्रवाल ने भी कोरोना की जांच के लिए सेंपल दिया। इस दौरान उन्होंने अन्य कर्मचारियों के सेंपल करवाए और सेंपल देने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि दो रोज पहले उपायुक्त आर्य ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे कि वे सार्वजनिक जगहों पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन करें और वहां पर नागरिकों के सैंपल लें ताकि लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। इसी के चलते वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परसिर में जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन के भी सेंपल लिए गए। इस दौरान एसडीएम श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए जांच करवानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि नागरिक लापरवाही न बरतें। मास्क का प्रयोग करें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की भी संभावनाएं जताई जा रही है, ऐसे में बहुत अधिक सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड की जांच अवश्य करवाएं।