Mimicry Controversy: उपराष्ट्रपति की नकल उतारने के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की कड़ी निंदा

0
189
Mimicry Controversy
उपराष्ट्रपति की नकल उतारने के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की कड़ी निंदा

Aaj Samaj (आज समाज), Mimicry Controversy, नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री यानी नकल उतारने के मामले में सियायत तेज हो गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं व मंत्रियों ने ऐसी हरकत की कड़ी निंदा कर इसे संविधान का अपमान बताया है। वहीं सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि उनका उपराष्ट्रपति के अपमान का कोई इरादा नहीं था। टीएमसी व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले में टिप्पणी से इनकार कर दिया है। अपनी मिमिक्री के मामले में जगदीप धनखड़ ने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि इस घटना पर पीएम मोदी ने उन्हें फोन किया और गहरा दुख जताया।

  • राष्ट्रपति व पीएम सहित कई ने की कड़ी निंदा

उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण

उपराष्ट्रपति के अनुसार प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन यह तथ्य कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है। धनखड़ ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा, एक किसान, एक जाट और राज्यसभा सभापति के रूप में मेरा अपमान किया गया, लेकिन कोई भी अपमान मेरा रास्ता नहीं बदल सकता। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई। निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए।

उपसभापति का अपमान कर किसान और जाट का भी अपमान किया

राज्यसभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को सदन में कहा कि विपक्षी सांसदों ने उपसभापति का अपमान कर किसान और जाट का भी अपमान किया है। हिंदुस्तान. उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा। प्रह्लाद जोशी के निर्देश पर बुधवार को एनडीए गठबंधन के सभी सांसद राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति के सम्मान में एक घंटे खड़े रहे। उधर जाट एसोसिएशन ने कहा, टीएमसी ने देश के उपराष्ट्रपति व जाट समाज के गौरव जगदीप धनखड़ की खिल्ली उड़ाई है और आने वाले लोकसभा चुनाव में जाट समाज इसका हिसाब जरूर लेगा।

धनखड़ मेरे वरिष्ठ, ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं : कल्याण बनर्जी

जगदीप धनखड़ की नकल उतारने वाले टीएमसी नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को कहा, नकल उतारना एक कला है ौर मेरे मन में सभापति के लिए पूरा सम्मान है। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, धनखड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं और मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है। अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है तो क्या वे राज्यसभा में ऐसा व्यवहार करते हैं? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जो कुछ भी हुआ वह सदन के बाहर का मामला था। वहीं, राहुल गांधी नेइस मुद्दे पर टिप्पणी से इनकार कर दिया।

टीएमसी एमपी नकल उतारते कैमरे में कैद, राहुल बना रहे थे वीडियो

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन मंगलवार को सांसदों के निलंबन के विरोध में जब सदन के अंदर और बाहर विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे थे, उसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी सदन के गेट पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते कैमरे में कैद हो गए। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल्याणी बनर्जी की नकल उतारने की हरकत का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।

कल्याण बनर्जी का उत्साह बढ़ा रहे थे राहुल : बीजेपी

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, अगर देश सोच रहा है कि विपक्षी सांसदों को क्यों निलंबित किया गया, तो ये कारण है। टीएमसी सांसद ने उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया, जबकि राहुल गांधी वीडियो बनाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.