Millionaire kachodiwala has changed their name to avoid GST investigation: जीएसटी की जांच से बचने के लिए करोड़पति कचौड़ी वाले ने बदला अपना नाम

0
325

अलीगढ़। हर शहर की खाने पीने की कुछ खास जगहें होती हैं। जिन्हें स्ट्रीट फूड भी कहा जाता है। लोग उनके दीवाने होते हैं। अब अगर उनकी कमाई की बात की जाए तो वो भी जबरदस्त होती है। ऐसे ही करोड़पति कचौड़ी वाले हैं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में। पूरे शहर में मुकेश कचौड़ी वाले का नाम लोगों की जबान पर आते ही मुंह में पानी आने लगता है। उनकी कचौड़ियां पूरे शहर में फेमस हैं। इस चर्चित करोड़पति कचौड़ी वाले अपनी दुकान का नाम अब मुकेश कचौड़ी वाले के बजाय कृष्णा कचौड़ी वाले रख दिया है। दरअसल यह सारा मामला आयकर से संबंधित हैं। जीएसटी को लेकर इस कचौड़ी वाले पर जांच चल रही है। अब जीएसटी में कृष्णा कचौड़ी के नाम से पंजीयन कराया है।

जीएसटी अफसरों की कार्रवाई के दौरान मुकेश कचौड़ी वाले का पंजीयन नहीं था। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने 20 जून को नई बस्ती स्थित मुकेश कचौड़ी वाले की शिकायत पर जांच की थी, जिसमें लाखों की सेल का मामला सामने आया था। वाणिज्य कर विभाग ने दुकानदार को नोटिस दिया था। मुकेश कचौड़ी वाले ने पहले तो जीएसटी में पंजीयन कराया था और अब दुकान का नाम बदल लिया है। मुकेश कचौड़ी के बजाय कृष्णा कचौड़ी के नाम से पंजीयन कराया है। बताया जा रहा है कि जांच में छूट मिल जाए या राहत मिल जाए इसके कारण यह नाम परिवर्तन किया गया है लेकिन एसआइबी के डिप्टी कमिश्नर आरपीएस कौंतेय ने बताया कि फर्म का नाम बदलने से कोई असर जांच पर नहीं पड़ेगा। जिस तारीख में जांच हुई है, उस दौरान क्या स्थिति है उसी को आधार मानकर आगे की कार्रवाई होगी।