Aaj Samaj (आज समाज), Millet Fair Program Organized ,पानीपत : नेहरू युवा केन्द्र पानीपत के तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मिलेट मेला का कार्यक्रम राजकीय कन्या विद्यालय, मॉडल टाउन, पानीपत में आयोजित हुआ, उसी के साथ साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम सहायक कनिका त्रिपाठी ने युवाओं को मोटे अनाज के बारे में जानकारी दी एवं अध्यापिका मीना द्वारा मिशन लाइफ के बारे में युवाओं को लाभान्वित किया गया। युवा अधिकारी स्नेह लता ने पंच प्रण की शपथ दिलाई एवं बताया कि पेड़ों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। ये पौधे हमे ऑक्सीजन प्रदान करते है इनकी समय समय पर देखभाल करनी जरूरी है। प्रधानाचार्या कुसुम बंसल ने बच्चों को मोटे अनाज को कैसे अपने संतुलित आहार में शामिल करें यह बतलाया, अध्यापिका मीना कुमारी अन्य लोग व नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडलों के सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे। केंद्र द्वारा सभी को जलपान भी कराया गया।