Milkfed ready to meet demand in festive season
उप मुख्यमंत्री ने मोहाली वेरका प्लांट का दौरा करके काम का जायजा लिया
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Milkfed ready to meet demand in festive season यह बात उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को मोहाली वेरका प्लांट में काम का जायजा लेने के मौके पर कही। रंधावा जिनके पास सहकारिता विभाग है, ने वेरका प्लांट में दूध के प्रोसेसिंग, देसी घी और पनीर के उत्पादन को स्वयं देखा और गुणवत्ता के मानकों पर तसल्ली अभिव्यक्त की।
उन्होंने कहा कि मिल्कफेड अपनी शुद्धता के लिए जाना जाता है और इसीलिए त्योहारों के मौसम में वेरका उत्पादों की मांग बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरा करने के लिए मिल्कफेड द्वारा सभी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मिल्कफेड के हर किस्म के उत्पाद ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने सुचारू प्रबंधों पर तसल्ली जाहिर की और स्टाफ की हौसला अफजायी करते हुए कहा कि सहकारी संस्थाओं की मजबूती से किसान और दूध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव वरुण रूजम भी उपस्थित थे।