मृतकों की नहीं हो पाई पहचान
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले से गुजर रहे दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे पर गत देर शाम एक दूध के टैंकर ने बाइक सवार 2 बुजुर्गों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हों गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
तेज रफ्तार में था टैंकर
प्राप्त जानकारी अनुसार बीती शाम दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे पर गढ़ी गांव के पास एक दूध के टैंकर ने दोनों बाइक सवारों को कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार हांसी से गढ़ी की ओर जा रहे थे और टैंकर भी इसी दिशा में चल रहा था। टैंकर काफी तेज रफ्तार में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया जा रहा है। आज दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : HMPV Cases: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हुई