Militants Attack In Manipur: मणिपुर में उग्रवादियों ने गश्त दल पर किया हमला, 1 जवान शहीद

0
262
Militants Attack In Manipur मणिपुर में उग्रवादियों ने गश्त दल पर किया हमला, 1 जवान शहीद
Militants Attack In Manipur : मणिपुर में उग्रवादियों ने गश्त दल पर किया हमला, 1 जवान शहीद

Militant Ambush Petrolling Party In Jiribam Dist., (आज समाज), इंफाल: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा वारदात राज्य के जिरीबाम जिले की है जहां उग्रवादियों ने घात लगाकर संयुक्त गश्त दल पर हमला कर दिया। संयुक्त गश्त दल में स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और पुलिस के कमांडो घायल हो गए हैं।

संदिग्ध उग्रवादियों ने की भारी गोलीबारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों ने असम की सीमा से लगे जिले में संयुक्त गश्त दल को निशाना बनाया। दहशतगर्दों ने उन पर भारी गोलीबारी की। सीआरपीएफ का जवान गश्त एसयूवी के पास चल रहा था, तभी उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद उग्रवादी जंगल की आड़ में मौके से भाग गए। इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।

मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह ने की हमले की निंदा

मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह ने कहा, मैं आज जिरीबाम जिले में कुकी उग्रवादियों के संदिग्ध एक सशस्त्र समूह द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि कर्तव्य की राह पर उनका सर्वोच्च बलिदान बेकार नहीं जाएगा। सीएम ने कहा, मैं मृतक जवान के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही हमले के दौरान घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

हिंसा से अब तक अछुता था जिरीबाम

बता दें कि, मणिपुर में पिछले साल मई से हिंसा जारी है। इससे अब तक जिरीबाम जिला अप्रभावित था। यहां भी मेइती, मुस्लिम, नागा, कुकी और गैर-मणिपुरी लोग रहते हैं। वहीं, इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी लोगों के बीच पिछले साल मई से जातीय हिंसा जारी है और अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं। वहीं हजारों लोग बेघर हो गए थे।