नई दिल्ली। मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता कुंवर को खास और रोमांटिक तरीके से जन्मदिन विश किया है। मिलिंद सोमन की वाइफ अंकिता कुंवर अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अंकिता कुंवर के बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए मिलिंद खास तैयारी कर रखी है।
अंकिता कुंवर के बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए मिलिंद अपनी वाइफ के साथ अफ्रीका की सबसे ऊंची माउंट किलिमंजारो के सबसे ऊंचे स्थान ऊरु शिखर (19,341 फीट) पर पहुंचे हैं। इसी उंची पहाड़ी पर पहुंच कर मिलिंद ने अंकिता को किस कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। दोनों ने सेलिब्रेशन के खास पलों की कई तस्वीरें शेयर की हैं।