नई दिल्ली, Bike Mileage Tips: देश में दोपहिया वाहनों का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है। कोई भी छोटा काम हो और कही बाहर जाना हो तो सबसे पहले बाइक ही याद आती है। मगर अधिकतर लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि बाइक की माइलेज लगातार गिरती रहती है। अगर आप भी इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं तो अब आपको समाधान मिल जाएगा। इस खबर में कुछ ऐसी जानकारी दी जाएगी, जिससे बाइक की माइलेज बढ़ाने में मदद मिलेगी। दरअसल, बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस बाइक के कुछ पार्ट्स को बदलना है। ऐसा करके मोटरसाइकिल की माइलेज पहले से 30 फीसदी तक बेहतर हो सकती है। बाइक में स्पार्क प्लग भी बेहद जरूरी उपकरण होता है। स्पार्क प्लग बाइक के इंजन में फ्यूल जलाने के लिए चिंगारी पैदा करता है। अगर स्पार्क प्लग में किसी तरह की दिक्कत आ जाए तो यह अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं करता है। इस वजह से इंजन ज्यादा ईंधन की खपत करता है, जिससे माइलेज गिर जाती है। मगर सही वक्त पर स्पार्क प्लग बदलकर बाइक की माइलेज में इजाफा किया जा सकता है।

टायरों में करें बदलाव

मोटरसाइकिल में टायरों का काम अहम होता है, इस वजह से इस बात का ध्यान रखें कि टायरों में हमेशा सही मात्रा में एयर प्रेशर होना चाहिए। साथ ही बाइक के टायर लो रोलिंग रेसिस्टेंस वाले होने चाहिए, मतलब टायरों में फिसलने की प्रवृत्ति काफी कम होनी चाहिए। अगर टायरों की ग्रिप अच्छी होगी तो इससे फ्यूल की खपत कम होगी। वहीं, अगर टायरों में किसी तरह की दिक्कत लगे तो फौरन टायरों को बदलना चाहिए।

एयर फिल्टर बदलें

मोटरसाइकिल में एयर फिल्टर काफी अहम काम करते हैं। एयर फिल्टर के जरिए ही बाइक के इंजन तक साफ हवा पहुंचती है। अगर एयर फिल्टर में किसी तरह की गंदगी जैसे-धूल-मिट्टी और अन्य कोई भी चीज जम जाए या इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में बाइक की माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। मगर एयर फिल्टर की नियमित जांच करने से और गंदा या खराब होने पर इसे बदलने से माइलेज बढ़ सकती है।