आज समाज डिजिटल, शिमला:
हिमाचल प्रदेश में हलके भूकंप आने का सिलसिला जारी है। राज्य के कई जिलों में पिछले दिनों भूकंप के हलके झटके आ चुके हैं। वहीं गुरुवार को शिमला में भूकंप का हल्का झटका आया। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सुबह 7.58 बजे शिमला में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई और यह जमीन से 10 किमी. नीचे था। भूकंप के इस झटके से किसी प्रकार के जान-माल की सूचना नहीं है।