Mika Singh got support of Raj Thackeray’s party: मीका सिंह को मिला राज ठाकरे की पार्टी का समर्थन

0
457

बॉलीवुड। सिंगर मीका सिंह पिछले कुछ समय में विवादों में चल रहें हैं। उन्हें बॉलीवुड में काम करने से बैन कर दिया गया था। आॅल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन और फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉई ने मिलकर मीका के खिलाफ यह फैसला लिया है। इन दोनों संगठन के फैसले के खिलाफ राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) आ गई है। पार्टी अध्यक्ष अमेय खोपेकर ने मीका को समर्थन देते हुए उनकी तारिफ की और बैन करने वाली कमेटी को फर्जी तक बताया। अमेय खोपेकर ने ट्वीट किया- ‘नमस्कार, मुंबई पुलिस। कृपया इस फर्जी संगठन के खिलाफ सख्त कदम उठाइए