Migrants suffering from hunger and thirst found in Mexico: मेक्स्किो में मिले भूख और प्यास से तड़पते प्रवासी

0
261

मेक्स्किो में भूख और प्यास से तड़पते प्रवासी मिले हैं। संघीय पुलिस के अनुसार ये प्रवासी वेराक्रूज में एक राजमार्ग पर मिले हैं। उनसे पूछताछ से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये प्रवासी बांग्लादेश और श्रीलंका से है। ये प्रवासी अमेरिका तक पहुंचने के प्रयास में यात्रा पर निकले थे। इन्होंने ये यात्रा बहुत ही मुश्किल से तय की थी । प्रवासियों ने अधिकारियों को बताया कि वे 24 अप्रैल को कतर के हवाई अड्डे से निकले और विमान से तुर्की व कोलंबिया रवाना हुए। वे वहां से इक्वाडोर, पनामा और ग्वाटेमाला होते हुए मेक्सिको पहुंचे। अमेरिका और मेक्सिको के बीच इन दिनों प्रवासी संकट बढ़ गया है। प्रवासियों ने बताया कि मेक्सिको में एक बार उन्होंने नौकाओं पर सवार होकर कोटजाकोलकोस नदी की यात्रा की। जबकि उनकी इस यात्रा से वो अमेरिका के आस पास भी नहीं जा सकते थे।