जिले भर में नहरी घाट पर प्रवासियों ने मनाई छठ पूजा

0
376
Migrants celebrated Chhath Puja at Nahari Ghat across the district

जगदीश, नवांशहर:

  • सोमवार को चढ़ते सूरज की पहली किरण को अर्घ्य देकर महिलाओं व पुरूषों ने 3 दिन से निर्जला व्रत खोला
  • आम आदमी पार्टी के बंगा नेता कुलजीत सिंह सरहाल, ने साथियों समेत को प्रवासी भाइयों को दी छठ मेैया उत्सव की बधाई।
  • छठ मइया के अब उपास्को ने लगाया लंगर

जिला शहीद भगत सिंह नगर में प्रवासी भाइयों ने सभ्याचारक साँझ दिखाते हुए छठ मैया की पूजा जिले के विभिन्न स्थानों पर कि । जिले के बलाचौर नवांशहर बंगा में छठ पूजा की गूंज सुनाई दी।

प्रवासी भाइयों ने छठ उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

नवांशहर में दोआबा शुगर मिल के पास नहरी घाट पर प्रवासी भाइयों ने छठ मैया की पूजा की तथा लंगर लगाया नमः शहर में प्रवासी भाइयों को छठ मैया उत्सव की बधाई देने वालों में ललित मोहन पाठक, सतनाम सिंह जलवाहा, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतनाम चेची शामिल रहे। बलाचौर तहसील में आँसरों, पोजेवाल, काठगढ़ में छठ पूजा की गई। बलाचौर की विधायक संतोष कटारिया ने प्रवासी भाइयों को बधाई दी। उधर तहसील बंगा में शहर के खटकड़ खुर्द नहरी घाट पर प्रवासी भाइयों ने छठ मइया पूजन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया रविवार सायं काल सूर्या की अस्त बेला के मौके पर अंतिम किरण को प्रणाम किया गया तथा जल में रहकर पुरुषों तथा महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। पिछले 2 दहाके से बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब में रहने वाले प्रवासी भाई बहन मिलकर छठ मैया उत्सव को 3 दिन तक बड़े जोश उत्साह से मनाते हैं।

प्रवासी भाइयों ने 3 दिन से रखा हुआ निर्जला व्रत आज खोला

छठ मैया का व्रत तरी 72 घंटे तक निर्जला व्रत धारण करता है। कृष्ण कुमार, जमुनादेवी, उर्वशी, माधुरी, विशेषवरा, वेद प्रकाश वर्मा, पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कुल में नवविवाहता, बचंचे को जन्म देने वाली माता के अलावा परिवार में खुशीयां की सुख का प्रतीक पर्व छठ मैइया पूजा उत्तर भारतीयों के लिए विशेष महत्त्व रखती है। सोमवार को सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देने के बाद प्रवासी भाइयों ने 3 दिन से रखा हुआ निर्जला व्रत खोला। छठ में यह पूजन में गन्ना, फ्रूट, संघाड़ा, मतीरा, नारियल के इलावा 56 प्रकार के फ्वालर रखे गए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की कुलजीत सिंह सरहाल, अकाली दल से एमएलए सुखविंद्र कुमार सूखी, भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रधान रामकिशन जाखू , कांग्रेस के मनजिंदर मोहन बॉबी, सरपंच कुलवंरन सिंह थांदियां, हरप्रीत सिंह कैंथ, जेडी ठाकुर, प्रदीप शर्मा, प्रोफेसर जगदीश में प्रवासी खाइयों को छठ पूजा की बधाई दी।

इस मौके पर छठ मैया के उपासकों ने चाय पकौड़े का लंगर लगाया। छठ पूजा उत्सव कमेटी की तरफ से कार्यक्रम के आयोजक मई से जो करने वाले अपने साथियों तथा शहर के गणमान्य राजनीतिक, सामाजिक व जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस मौके पर वेद प्रकाश वर्मा सुरेश कुमार अनिल कुमार मुकेश कुमार सुभाष शाह मौजूद रहे। इसके अलावा फगवाड़ा, राहों, फिल्लौर, अपरा तथा कोटफतूही गढ़शंकर क्षेत्रों में भी छठ मैया की पूजा धूमधाम से की गई ।

ये भी पढ़ें : करनाल पुलिस की बड़ी कामयाबी: 8 वर्षीय बालक समर की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा आरोपी को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर जीवन सुरक्षा योजना के तहत किसानों को दुर्घटना होने पर दी जाती है वित्तीय सहायता : उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook