प्रवीण, सांपला:
गांव नयाबांस के पास रहने वाले प्रवासी मजदूर की कंरट लगने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बिहार के नवादा निवासी करीब 25 वर्षीय राहुल नयाबांस के पास स्थित इंफोर प्लाईवुड फैक्टरी में का करता था तथा वहीं कमरे में साथियों के साथ रहता था। बीती रात राहुल कमरे में काम कर रहा था कि मोटर को हाथ लग गया। मोटर में कंरट होने के कारण राहुल को चपेट में ले लिया। करंट लगने से राहुल की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी।