MiG-29 UPG Fighter: श्रीनगर एयरबेस पर उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमानों का स्क्वाड्रन तैनात

0
270
MiG-29 UPG Fighter
श्रीनगर एयरबेस पर मिग-29 फाइटर जेट स्क्वाड्रन।

Aaj Samaj (आज समाज), MiG-29 UPG Fighter, श्रीनगर: भारत अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लगातार पुख्ता इंतजाम कर रहा है। इसी कड़ी में श्रीनगर एयरबेस पर मिग-21 स्क्वाड्रन की जगह उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमानों का एक स्क्वाड्रन तैनात किया है ताकि पड़ोसी दुश्मनों चीन व पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हर तरह की गतिविधि का माकूल जवाब दिया जा सके।

मिग-29 एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस

उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान एक नया रक्षक बन कर उभरा है। घाटी में खासकर पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए इसे  तैनात किया गया है। भारतीय वायु सेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा ने मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान की खासियतों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस लड़ाकू विमान की युद्धक क्षमता अधिक है। यह एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस है। विपुल शर्मा ने बताया कि मिग-29 इन सभी मानदंडों को पूरा करता है, जिसके कारण हम दोनों मोर्चों पर दुश्मनों से मुकाबला करने में सक्षम हैं।

मिग-21 की तुलना में मिग-29 के कई बेनिफिट

मिग-21 की तुलना में मिग-29 के कई बेनिफिट हैं। यह फाइटर जेट लंबे समय तक कश्मीर घाटी में भारत की ओर आंख उठाकर देखने वाले दुश्मनों को मुहंतोड़ जवाब दे सकता है। 2019 में बालाकोट हवाई हमलों के बाद पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर एफ-16 को मार गिराने में भी इसी विमान ने अहम भूमिका निभाई थी।

हवा व जमीन में मार करने वाले हथियारोें व मिसाइलों से लैस

मिग-29 को बहुत लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों से भी लैस किया गया है। सशस्त्र बलों को दी गई आपातकालीन खरीद शक्तियों का उपयोग करते हुए इसे घातक हथियारों से भी लैस किया गया है।

जाम करने की क्षमता, नाइट विजन चश्मे के साथ काम कर सकता है

दुश्मनों के साथ एयर स्ट्राइक होने पर मिग-29 दुश्मन के विमानों की क्षमताओं को जाम करने करने में भी सक्षम है। इसमें यह क्षमता भी प्रदान की गई है। यह रात में नाइट विजन चश्मे के साथ काम कर सकता है और हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता के कारण इसकी रेंज लंबी है। विमान की सबसे बड़ी क्षमता पायलट हैं जिन्हें भारतीय वायु सेना द्वारा इन विमानों पर सेवा देने के लिए चुना जाता है।

2020 में एलएसी पर तैनात किया गया था

चीन के साथ गतिरोध शुरू होने पर 2020 में एलएसी पर चीनी विमानों का मुकाबला करने के लिए पूर्वी लद्दाख में भी मिग-29 को तैनात किया गया था। उसी समय से कई बार चीन के नापाक मनसूबों को नाकाम कर दिया गया है। वहीं, अब मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान पाकिस्तान और चीन पर पैनी नजर रखेगा और उन्हें करारी शिक्सत देगा।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook