Mid-day Meal Workers Union: वेतन वृद्धि की मांग के लिए मिड-डे-मील कर्मियों ने किया प्रदर्शन

0
147
 मिड डे मिल कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन करते हुए ।
 मिड डे मिल कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन करते हुए ।

Aaj Samaj (आज समाज), Mid-day Meal Workers Union,कनीना: मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को खण्ड के कर्मचारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों के समर्थन में खंड शिक्षा अधिकारी कनीना के कार्यालय में पहुंचकर बीआरसी दिलबाग सिंह को ज्ञापन सौंपा।

एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह, जिला प्रधान सुनीता, जिला सचिव सन्तोष यादव, ब्लाक प्रधान सुमीत्रा ने बताया कि मिड डे मील कार्यकर्ता स्कूलों में बेहद मामूली मानदेय पर नौनिहालों के लिए खाना बनाने का काम करती है। जो केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की पौषाहार नीति को लागू कर बच्चों को कुपोषण से बचाने का काम करती है।

मिड डे मील कर्मियों का आजीविका का कोई और स्रोत नहीं है। पिछले 3 महिनों से मानदेय नहीं मिलने से मिड डे मील कर्मियों के सामने गम्भीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मिड डे मील कर्मियों को अपने परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। मिड डे मील कार्यकर्ता लम्बे समय से स्कूलों में खाना बना रही है, लेकिन मिड डे मील कर्मियों को सरकार ना ही अपने कर्मचारी मान रही है और ना ही श्रमिक का दर्जा दिया जा रहा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि मिड डे मील कर्मियों के लम्बे समय से सन्तोषप्रद कार्य के मध्य नजर नियमित बनाने की नीति बनाकर नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

रिटायरमेन्ट उम्र 65 वर्ष की जाए इसके साथ ही रिटायरमेन्ट पर 5 लाख एकमुश्त लाभ प्रदान किया जाए। 15 बच्चों पर एक मिड डे मील कार्यकर्ता को लगाया जाए। स्कूल बन्द होने की स्थिति में मिड डे मील कर्मियों को समीपवर्ती स्कूल में समायोजित किया जाए, दो साल की बकाया वर्दी का भुगतान किया जाए। साल में 20 दिन का आकस्मिक अवकाश लागू किया जाए, वेतन हर महीने पहली तारीख को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

पिछले 3 महिनों से वेतन नहीं मिलने से गम्भीर आर्थिक स्थिति का सामना कर रही मिड डे मील कर्मियों को पिछले 3 महिनों का बकाया वेतन भुगतान तत्काल किया जाए। ब्लाक शिक्षा अधिकारी कनीना कार्यालय प्रतिनिधि ने बकाया वेतन भुगतान शीघ्र करने सहित अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के जिला उप प्रधान मुकेश कुमार ने मिड डे मील कुक कम हेल्पर्स की मांगों का समर्थन करते हुए मिड डे मील कर्मियों की न्यायसंगत मांगों को स्वीकार करने की पुरजोर मांग की।

इस दौरान प्रदर्शन में ज्योति, शर्मिला, केसर, सुगना, प्रेम, निशा, स्नेह लता, मुनेश, राजेश, गीता, कविता, बाला, सुनीता, मोनिका सहित अनेक मिड डे मील कर्मियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: