Mid-day Meal Workers: मिड-डे मील वर्कर, मांगे नहीं मानी तो 20 जून को नारनौल में डीसी कार्यालय के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन

0
132
हुड्डा पार्क में प्रदर्शन करते मिड-डे मील कार्यकर्ता।
हुड्डा पार्क में प्रदर्शन करते मिड-डे मील कार्यकर्ता।
  • अपनी मांग को लेकर मिड-डे मील कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Aaj Samaj (आज समाज), Mid-day Meal Workers,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: मिड-डे मील कर्मियों ने वेतन वृद्धि व तीन माह का बकाया मानदेय देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान जिला प्रधान सुनीता जांगड़ा ने बताया कि मिड-डे मील कार्यकर्ता स्कूलों में बच्चों के लिए खाना बनाने का काम करती है। जो केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की पौषाहार नीति को लागू कर बच्चों को कुपोषण से बचाने का काम करती है। मिड-डे मील कर्मियों का आजीविका का कोई और स्रोत नहीं है। महीनों से मानदेय नहीं मिलने से मिड-डे मील कर्मियों के सामने गम्भीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि मिड-डे मील कार्यकर्ता लंबे समय से स्कूलों में खाना बनाने का कार्य कर रही है। लेकिन इनको सरकार न ही अपने कर्मचारी मान रही है और न ही श्रमिक का दर्जा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाए। रिटायरमेंट के समय एक मुश्त 5 लाख रुपए दिए जाएं। स्कूल बंद होने की स्थिति में मिड-डे मिल कर्मियों को समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित किया जाए।

जिला प्रधान ने बताया कि समय रहते सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी और 3 महीने का वेतन नहीं दिया गया तो 20 जून को डीसी कार्यालय नारनौल के बाहर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से वनीता को सचिव, दया को उप प्रधान, मुनेश को सहसचिव चुना गया।

इस अवसर पर एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के जिला उप प्रधान मुकेश कुमार, महेंद्र सिंह पायगा, सतीश कुमार कमलेश, दया, वनिता, मंजू, बिमला, बीना, सुमन, सुनील, मूर्ति,बाला, माया, साधना, ओम बाई, अनीता, नारायणी, लक्ष्मी, कविता, राजबाला, सन्तोष, लक्ष्मी सहित मिड-डे मील कर्मियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook