Mid Day Meal : जिला के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 780 रसोईघर में पक रहा है मिड-डे मील

0
511
मिड-डे मील योजना
मिड-डे मील योजना
  • जिला के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए
  • 780 रसोईघर में पक रहा है मिड-डे मील।
  • एक वर्ष में बरनाला जिला के 70 लाख बच्चों को परोसा 4.32 करोड़ रुपए का पोषाहार : डिप्टी कमिश्नर।
  •  मार्च 2022 से अप्रैल 2023 तक मिड डे मील पर रुपये खर्च

Aaj Samaj, (आज समाज),Mid Day Meal,अखिलेश बंसल, बरनाला : ज़िला बरनाला में पिछले एक वर्ष मार्च 2022 से अप्रैल 2023 के दौरान मिड-डे मील योजना के तहत ज़िले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक के 6992846 छात्र-छात्राओं को 4.32 करोड़ रुपये लागत का पौष्टिक भोजन दिया गया है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बरनाला सुश्री पूनम दीप कौर ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है। उन्होंने दावा किया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ते बच्चों को जो भी भोजन दिया गया वह सरकार द्वारा जारी किए मेन्यू के अनुसार ताज़ा खाना ही दिया गया है।

शिक्षा अधिकारी ने बताया मैन्यू

डिप्टी डीईओ (ई) वसुंधरा कपिला और जिला को-ऑर्डिनेटर मिड-डे मील हर्ष शर्मा ने कहा कि सोमवार को छात्रों को दाल (मौसमी सब्जियों के साथ) और रोटी दी जाती है। मंगलवार को उन्हें राजमा और चावल दिए जाते हैं। बुधवार के दिन उन्हें काले चने (आलू के साथ) और रोटी परोसी जाती है। गुरुवार को उन्हें कढ़ी और चावल परोसे जाते हैं। शुक्रवार को छात्रों को मौसमी सब्जी और रोटी दी जाती है और शनिवार को उन्हें दाल (मौसमी सब्जियों के साथ) और चावल दिए जाते हैं। इसके अलावा बच्चों को हर सप्ताह बुधवार या शुक्रवार को खीर मिठाई के रूप में दी जाती है।

यह बताया लेखा जोखा

शिक्षा ब्लॉक – विद्यार्थी – मिड-डे मील खर्च

* बरनाला ब्लॉक – 2979728 – 1.85 करोड़ रुपये।
* शैहना ब्लॉक – 2019480 – 2.01 करोड़ रुपये।
* महलकलां ब्लॉक – 1993638 – 1.22 करोड़ रुपये।

यह भी पढ़ें : Raid by The Drugs Department : सीएम फ्लाइंग ने की क्लीनिक पर छापेमारी

यह भी पढ़ें :Supreme Court मणिपुर हिंसाः सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट राहत कैंपों में पर्याप्त दवा और भोजन मुहैया कराने के निर्देश*

Connect With  Us: Twitter Facebook