Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर क्रैश, फ्लाइटें हुई प्रभावित

0
190

चंडीगढ़ (आज समाज): शुक्रवार को भारत समेत दुनियाभर के कई देशों से माइक्रोसॉफ्ट सर्वर क्रैश हो गया था । माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में दिक्कतों की वजह से एयरपोर्ट सेवाएं और कई बैंक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गयी थी । माइक्रोसॉफ्ट सर्वर क्रैश का असर चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला ।

यहां दोपहर 1 बजे से ही फ्लाइट्स में देरी हो रही थी जिसकी वजह से एयरलाइंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । एयरपोर्ट के बाहर लंबी कतारें लगी हुई देखी गई । हर फ्लाइट ने डेढ़ से दो घंटे की देरी से उड़ान भरी । एयरलाइंस को यात्रियों को बोर्डिंग पास देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ।

हाथ से लिखे जा रहे थे बोर्डिंग पास
एयरलाइंस ने चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्रियों को हाथ से लिखे बोर्डिंग पास देने शुरू कर दिए थे । इंडिगो और एयर इंडिया के सर्वर प्रभावित होने की वजह से एयरलाइन का ग्राउंड स्टाफ यात्रियों के लिए ऑनलाइन बोर्डिंग पास नहीं बना पा रहे थे । एयरलाइंस स्टाफ ने बताया कि फिलहाल मैनुअल बोर्डिंग पास दिए गए हैं, जिन्हें सर्वर ठीक होने के बाद ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा।

चंडीगढ़ में प्रभावित फ्लाइट्स

6 ई 2195 चंडीगढ़ नई दिल्ली फ्लाइट 1.30 बजे की जगह 2.25 बजे टेकऑफ की है। वहीं,  6 ई 614 चंडीगढ़ गोआ फ्लाइट 2.30 बजे से टेकऑफ के लिए इंतजार में हैं। यू के 658 चंडीगढ़ से बंगलौर जाने वाली फ्लाइट 3.10 बजे टेकऑफ के लिए तैयार है। इन फ्लाइट्स को मैन्युअल क्लीयरैंस मिलने के बाद उड़ान की अनुमति दी जाएगी।

अमृतसर में प्रभावित फ्लाइट्स

अमृतसर से उड़ान भरने वाली 6 ई  6288 श्रीनगर फ्लाइट 1.10 बजे की जगह 2.11 बजे, ए आई 169 लंदन 1.40 बजे की जगह 2.08 बजे टेकऑफ की है। वहीं, 2 बजे टेकऑफ करने वाली 6 ई 2292 अमृतसर – दिल्ली, अमृतसर दिल्ली विस्तारा की यू के  692, 4 बजे बेंगलुरू के लिए रवाना होने वाली 6 ई 478 समय से तकरीबन 45 मिनट से 1 घंटे तक लेट टेकऑफ करेंगी।