आज समाज डिजिटल, (Microsoft AI Based Chatbot) : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट को लेकर आज विश्व की बड़ी कंपनियाें में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। इसी बीच Microsoft ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित चैटबॉट को रिलीज किया है, जिसका नाम Security Copilot है। इसके जरिए कंपनी ने साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में क्रांति लाने की पहल कर दी है।  इस स्पेशल चैटबॉट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह यूजर्स को महत्वपूर्ण मुद्दों को समझने और ठीक करने में मदद करता है। कंपनी का मानना है कि इस चैटबॉट के आने से साइबर सिक्योरिटी अलग स्तर पर पहुंच जाएगी।

GPT-4 के साथ मिलकर करता है काम

नया चैटबॉट Security Copilot ओपन एआई के लेटेस्ट GPT-4 से लैस है। यह चैटबॉट कंपनी के सिक्योरिटी एनवायरनमेंट की पहचान करके सहायता प्रदान करता है। इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट का चैटबॉट पावरप्वाइंट स्लाइड बनाने में सक्षम है। वहीं, यह चैटबॉट साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स के लिए मूल्यवान टूल बन सकता है।

कंपनी के मुताबिक, इंजीनियरों के लिए नया चैटबॉट गेम-चेंजर साबित हुआ है। इस चैटबॉट ने 1000 अर्ल्ट और महत्वपूर्ण खामियों का पता कुछ सेकेंड्स में लगाया है। यही नहीं चैटबॉट ने मैलिशियस कोड्स की भी पहचान की है। इसके आने से गूगल जैसी टेक कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

चुनिंदा क्लाइंट के लिए उपलब्ध है चैटबॉट

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो सिक्योरिटी कोपायलट चैटबॉट को टेस्टिंग के तौर पर चुनिंदा क्लाइंट के लिए रोलआउट किया गया है। आने वाले महीनों में इस चैटबॉट को सभी के लिए रिलीज किया जाएगा।

कोपायलट चैटबॉट रिलीज करने से पहले कंपनी ने Bing और Edge सर्च इंजन के लिए इमेज-क्रिएशन टूल Bing Image Creator को पेश किया था। इसकी खूबी है कि यूजर्स इस टूल की मदद से टेक्स्ट से पिक्चर बना सकते हैं। इसमें भी DALL-E में उपयोग किए जाने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

जानना जरूरी है कि कंपनी ने पिछले महीने Azure Operator Nexus को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म को खासतौर पर कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स और टेक कंपनियों के लिए बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि लेटेस्ट क्लाउड सर्विस के इस्तेमाल से कंपनियां अपने खर्चे को कम कर सकेंगी और इससे उनके बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।

Co Pilot AI टूल

गौरतलब है कि Microsoft ने हाल ही में एक ऐसा टूल तैयार किया है जो प्रोफेशनल लाइफ में माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को बड़ी हेल्प करने वाला है। इस टूल की मदद ले यूजर्स अपनी प्रोडक्टिविटी को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स को नेक्स्ट लेवल की सुविधा देने के लिए को-पायलट (Copilot) नाम का एआई टूल लॉन्च किया है। इस टूल को आप को-पायलट या फिर को कॉपीलॉट (Copilot) कुछ भी कह सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट का Co Pilot AI टूल रोजमर्रा के ऑफिस वाले काम जैसे- एक्सल, पावर प्वाइंट, आउटलुक आदि में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस सेक्शन में को पायलट की मदद से कठिन से कठिन टॉस्क को बड़ी ही आसानी से निपटाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्‍लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook