Mhari Laado Mhari Shaan : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ‘म्हारी लाडो म्हारी शान’ कार्यक्रम का आयोजन

0
284
कन्या की माता का कुवा पूजन करवाती हुई महिला।
कन्या की माता का कुवा पूजन करवाती हुई महिला।

Aaj Samaj (आज समाज), Mhari Laado Mhari Shaan, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कम लिंगानुपात वाले गांवो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत म्हारी लाडो म्हारी शान कार्यक्रम का आयोजन गांव ताजीपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में गांव ताजीपुर की श्रीमती सुनीता पत्नी श्री प्रदीप के घर जन्मी कन्याओं के जन्म पर कुआं पूजन का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती कांता कुमारी व सुपरवाइजर रेखा ने बताया कि कार्यक्रम का प्रयोजन लिंगानुपात के स्तर को बढ़ाने के लिए माता को लड़कियों के जन्म के प्रति प्रोत्साहित करना है।

इस मौके पर श्रीमती कांता कुमारी ने बताया कि उन्होंने कन्या की माता को विभाग की तरफ से उपहार में बधाई पत्र भेंट किया । उन्होंने बताया कि आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर पूरी जिम्मेदारियां के साथ काम कर रही है।