मुंबई, MG’s Windsor EV : ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया की क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) विंडसर ईवी, 11 सितंबर को लॉन्च होगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपए से कम होगी। कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में इसे ZS EV के ठीक नीचे पोजिशन किया जाएगा। बीते दिनों कंपनी ने विंडसर ईवी का टीजर जारी किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में कार को लद्दाख के पहाड़ों पर टेस्ट करते दिखाया गया है। MG की नई ईवी को कर्व ईवी, नेक्सन ईवी, XUV400 से कॉम्पिटिशन करना पड़ेगा। ये कार इंडोनेशिया में वुलिंग क्लाउड ईवी नाम से बेची जाती है। इसके इंडियन वर्जन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसे क्लाउड ईवी वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। क्लाउड ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है। 37.9kWh बैटरी पैक ऑप्शन में 360 किमी की रेंज मिलती है। 50.6kWh बैटरी पैक ऑप्शन में 460 किमी की रेंज का दावा है। यह फ्रंट-एक्सल-माउंटेड परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से पावर्ड है जो 134hp प्रोड्यूज करती है। ये ईवी 2,700 मिमी व्हीलबेस के साथ लगभग 4.3 मीटर लंबी है। यह MPV की तरह दिखाई देती है, लेकिन यह केवल 5-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होगी।

कंफर्ट फीचर्स

कंपनी इसे भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV कह रही है। कार में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर मिल सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। विंडसर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत एडोप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।