नई दिल्ली, MG Windsor EV: एमजी भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV लाने की तैयारी कर रही है। यह भारत में MG की तीसरी EV होगी और यह ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली Wuling Cloud EV पर बेस्ड होगी। MG Windsor EV भारत में 11 सितंबर को लॉन्च होगी। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आने वाली है।

डिजाइन

इसकी बॉडी स्टाइल क्रॉसओवर है और डोनर मॉडल के साथ इसमें कई बेहतरीन डिजाइन दिया गया है। इसके फेसिया पर कनेक्टेड LED DRL स्ट्रिप और नीचे की तरफ हेडलाइट्स दी गई है। साइड और रियर से इसमें एक मिनिमलिस्ट और साफ डिज़ाइन दिया गया है। इसमें दी गई कनेक्टेड LED टेल लाइट्स भी इसके फ्यूचरिस्टिक लुक को बढ़ाती है।