नई दिल्ली, MG CUV: इस त्यौहारी सीजन एमजी मोटिर्स इंडिया अपनी एक अनोखी गाड़ी को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की एक सियूवी होने वाली है। जिसका लुक सेडान और एसयूवी दोनों को मिलाकर कंपनी ने तैयार किया है। अभी फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। ऐसे में इसे देश की सड़कों पर कई बार स्पॉट भी किया गया है। कई रिपोर्ट्स की माने तो नई एमजी सियूवी विदेशी मार्केट में सेल होने वाली कंपनी की इलेक्ट्रिक कार एमजी क्लाउड ईवी पर आधारित है। हालांकि इसका भारतीय मॉडल क्लाउड ईवी से अलग हो सकता है। अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को कंपनी फ्यूचरिस्टिक लुक देने वाली है। यानी उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च होने के बाद इस कार को लोग काफी पसंद करेंगे।
आकर्षक डिजाइन
कंपनी नई एमजी सियूवी कार को क्वार्टर ग्लास और रैपराउंड लुक के साथ मार्केट में ला सकती है। वहीं संभावना है कि इसमें आपको काफी ज्यादा केबिन स्पेस भी मिल सकता है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इस कार में फुल एलईडी लाइटिंग के साथ ही फ्लश दरवाजे के हैंडल और एक स्टाइलिश डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसके इंटीरियर को भी काफी आकर्षक बनाने वाली है। माना जा रहा है कि इसका इंटीरियर क्लाउड ईवी की तरह ही होगा। अपनी इस आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ज्यादा बैक स्पेस के साथ ही बड़ा एसी वेंट देगी।
आकर्षक फीचर्स
एमजी सियूवी इलेक्ट्रिक कार को कई आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में लाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें अऊअर, झुकने वाली सीटों के साथ-साथ एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट, रियर पार्किंग कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे आधुनिक फीचर्स देगी। आपको बता दें एमजी सियूवी कंपनी की एक क्रॉसओवर होने वाली है। जिसे एमजी जेडएस ईवी के नीचे प्लेस किया जाएगा।