MG Motor Windsor EV : MG मोटर ने विंडसर इलेक्ट्रिक कार पेश की

0
286
MG मोटर ने विंडसर इलेक्ट्रिक कार पेश की
MG मोटर ने विंडसर इलेक्ट्रिक कार पेश की

नई दिल्ली, MG Motor Windsor EV: MG मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) ‘विंडसर’ पेश की है। कंपनी ने इसे JSW के साथ पार्टनरशिप में बनाया है। लाइव इवेंट में कंपनी एक-एक कर के इसके फीचर और अन्य डिटेल्स शेयर कर रही है, जिसे हम लगातार अपडेट कर रहें हैं। कार में सेडान जैसा कंफर्ट और SUV जैसा स्पेस दिया गया है। इसके अलावा अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा ग्रैंडव्यू 15.6 टच डिस्प्ले, पैनोरामिक इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ एयरो-लाउंज सीटें जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी कीमत 20 लाख रुपए से कम हो सकती है। कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में इसे ZS EV के नीचे रखा जाएगा। MG की नई EV को कर्व ईवी, नेक्सन ईवी, XUV400 से कॉम्पिटिशन करना पड़ेगा।