ZS Hybrid+: MG ने ग्‍लोबल बाजार में ZS Hybrid+ को किया पेश

0
99
MG ने ग्‍लोबल बाजार में ZS Hybrid+ को किया पेश
MG ने ग्‍लोबल बाजार में ZS Hybrid+ को किया पेश

नई दिल्‍ली, ZS Hybrid+: एमजी मोटर्स की ओर से ग्‍लोबल बाजार में अपनी नई ZS को पेश कर दिया है। इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं और अब इसमें किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में कितना दमदार इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में इसे कब तक लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

पेश हुई नई MG ZS

एमजी मोटर्स की ओर से ग्‍लोबल बाजार में अपनी नई ZS को पेश कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई ZS को ज्‍यादा स्‍पोर्टी लुक दिया गया है। कई बाजारों में मिलने वाले ZS की तरह ही इसका डिजाइन भी रखा गया है। साथ ही नई पीढ़ी की एसयूवी में ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, स्‍लीक हैडलैंप, नया बंपर दिया गया है। रियर में नया बंपर और नए तरीके से डिजाइन की गईं टेललाइट्स दी गई हैं। जिससे इसका लुक BMW की तरह लगता है।

इंजन

एसयूवी में 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 101 बीएचपी की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही इसमें Hybrid+ तकनीक को भी जोड़ा गया है। इसमें लगी 100 kW की मोटर दी गई है जिसके साथ 1.83 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई है। जिसके बाद यह एसयूवी कुल 193 हॉर्स पावर जनरेट करती है।

फीचर्स

एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें वर्टिकल वायरलैस चार्जिंग पैड, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट टचस्‍क्रीन, सात इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, की-लैस एंट्री, ऑटो हेडलाइट्स, स्‍टॉर्अ/ स्‍टॉप बटन, एमपी पायलट, रियर पार्किंग कैमरा, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, सैटैलाइट नेविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, हीटेड फ्रंट सीट, रियर प्राइवेसी ग्‍लॉस, एबीएस, ईबीडी, ईपीबी, रियर आइसोफिक्‍स सीट, फ्रंट और साइड एयरबैग, टीपीएमएस, ईएसपी, हिल असिस्‍ट, ईबीए जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जल्‍द आएगी भारत

एमजी की ओर से अभी इसका ग्‍लोबल डेब्‍यू ही किया गया है। अब कुछ समय में इसे कुछ यूरोपिय देशों में ऑफर किया जाएगा। जिसके बाद चीन, जापान, इंडोनेशिया, साउथ ईस्‍ट एशिया के साथ ही भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा। ब्रिटेन में इसे 21995 पाउंड में ऑफर किया जा रहा है जो भारतीय रुपये में करीब 24.37 लाख रुपये होते हैं। उम्‍मीद है कि भारत में इसे अगले साल की शुरुआत तक लॉन्‍च किया जा सकता है।