MG Comet: शानदार और जानदार है एमजी कमेट, जानिए इसकी खूबियां

0
116
MG Comet: शानदार और जानदार है एमजी कमेट, जानिए इसकी खूबियां
MG Comet: शानदार और जानदार है एमजी कमेट, जानिए इसकी खूबियां
नई दिल्‍ली, MG Comet: विश्व की प्रतिष्ठित का निर्माता कंपनियों में से एक एमजी ने भारत में अपनी एक इलेक्ट्रिक कार कमेट को लांच किया ह। इसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। खास कर इसके लुक को लेकर ग्राहकों के बीच जिज्ञासा है।

यह बिल्कुल ही अलग लुक में आती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस कार का रिव्यू देने वाले हैं। इसके बाद आप जान पाएंगे यह आपके लिए अच्छी है या नहीं।

MG Comet है बहुत खूबसूरत

एमजी कॉमेट (MG Comet) कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसके अलावा यह अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक लगती है। शहर में ट्रैफिक के दौरान सबकी निगाहें एक बार इस कार को जरूर देखती है।

इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों को ही प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। यह दिखने में छोटी है इसलिए गली में भी इसे आराम से चलाया जा सकता है। यह 4 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। इसके बाद इसमें आप बहुत ही कम सामान रख सकते हैं। यह आपके रोज के कामों के लिए काफी अच्छी कार है। हालांकि इसमें बड़ी फैमिली एडजस्ट नहीं कर सकती है

रेंज कम!

कंपनी द्वारा MG Comet में 17.3 kWh का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया जाता है। इस फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। वहीं अगर आप इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करें तो यह 10 से 80 फीसदी तक चार्ज सिर्फ 2.5 घंटे में ही हो जाता है।

एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कर 20 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह ट्रैफिक में भी काफी आराम से चलती है और ट्रैफिक में यह तकरीबन 150 किलोमीटर का रेंज दे देती है।

इसलिए नहीं खरीदें

एमजी कॉमेट (MG Comet) की कीमत 7 लाख रुपए से शुरू होकर 9.23 लाख रुपए तक जाती है। यह कीमत एक इलेक्ट्रिक कार के लिए ज्यादा नहीं है। लेकिन जिस डायमेंशन के साथ एमजी कॉमेट आता है। यह कई लोगों को खराब लग सकता है।

वही इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज काफी कम है। इसलिए आप इस लंबी दूरी में नहीं ले जा सकते हैं। इस कार की सबसे बड़ी समस्या इसका डाइमेंशन ही है।

अगर आप लिमिटेड स्पीड से ज्यादा बढ़ाते हैं तो कई बार देखा गया है कि यह पलट जाती है। इसीलिए इसे बड़े ही लिमिटेड स्पीड पर ड्राइव करना पड़ता है। अगर आप इस सब चीजों को मैनेज कर सकते हैं तो यह इलेक्ट्रिक कर आपके लिए अच्छा है।

इसलिए खरीदें

भारत में ट्रैफिक की समस्या काफी ज्यादा है। ऐसे में छोटी साइज होने के कारण इसे आसानी से ड्राइव किया जा सकता है। इसमें गियर बॉक्स नहीं है इसलिए आप इसे एक्सीलरेशन की मदद से चला सकते हैं। इस कार के केबिन को ठंडा होने में काफी कम समय लगता है। इसलिए गर्मी के महीने में यह काफी उपकारी है। इसमें काफी अच्छे फीचर्स भी मिल जाते हैं। अपने रोज के कामों को पूरा करने के लिए यह कार काफी अच्छी है।