Aaj Samaj (आज समाज), Mexico Road Accident, मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में एक यात्री बस के 80 फीट गहरी खाई में गिरने से एक बच्चे सहित 29 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। हादसा बुधवार देर रात दक्षिणी राज्य ओक्साका में हुआ। बस मैक्सिको सिटी से ओक्साका के योसनडुआ जा रही थी। हादसे का शिकार हुआ बच्चा एक साल का था।
मृतकों में 1 बच्चा, 13 पुरुष, 13 महिलाएं और दो अन्य
ओक्साका सरकार के सचिव जनरल जीसस रोमेरो लोपेज ने बताया हादसा मगडालेना पेनास्को गांव के पास हुआ। मृतकों में बच्चे के अलावा 13 पुरुष, 13 महिलाएं और दो अन्य लोग हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जीसस रोमेरो ने बताया कि हादसे की जांच शुरू हो गई है। फिलहाल ऐसा लग रहा है जैसे हादसा तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ।
ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया
एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया था, जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई। जहां ये हादसा हुआ वह शहर पहाड़ी इलाके में बसा है। घुमावदार सड़कें हैं और गहरी खाई हैं। सिविल प्रोटेक्शन की रेस्क्यू टीम ने घायलों को नजदीक के गांव में शिफ्ट किया। यहां से घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, जब घायलों को अस्पताल लगाया गया तो 6 लोग गंभीर रूप से घायल थे और बेहोश थे। बस को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई।
यह भी पढ़ें :
- Seedhi Piss Case: सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत के पैर धोए, आरती उतारी व माफी मांगी
- Maharashtra Political Crisis: नंबर गेम मैं चाचा पर भारी भतीजा, अजित संग 42 विधायक, दिल्ली में आज एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक
- IMD Weather Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में जमकर बरसे बदरा
Connect With Us: Twitter Facebook