Mexico Road Accident: ओक्साका में यात्री बस के गहरी खाई में गिरने से 29 लोगों की मौत

0
337
Mexico Road Accident
ओक्साका में यात्री बस के 80 फीट गहरी खाई में गिरने से 29 लोगों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Mexico Road Accident, मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में एक यात्री बस के 80 फीट गहरी खाई में गिरने से एक बच्चे सहित 29 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। हादसा बुधवार देर रात दक्षिणी राज्य ओक्साका में हुआ। बस मैक्सिको सिटी से ओक्साका के योसनडुआ जा रही थी। हादसे का शिकार हुआ बच्चा एक साल का था।

मृतकों में 1 बच्चा, 13 पुरुष, 13 महिलाएं और दो अन्य

ओक्साका सरकार के सचिव जनरल जीसस रोमेरो लोपेज ने बताया हादसा मगडालेना पेनास्को गांव के पास हुआ। मृतकों में बच्चे के अलावा 13 पुरुष, 13 महिलाएं और दो अन्य लोग हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जीसस रोमेरो ने बताया कि हादसे की जांच शुरू हो गई है। फिलहाल ऐसा लग रहा है जैसे हादसा तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ।

ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया था, जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई। जहां ये हादसा हुआ वह शहर पहाड़ी इलाके में बसा है। घुमावदार सड़कें हैं और गहरी खाई हैं। सिविल प्रोटेक्शन की रेस्क्यू टीम ने घायलों को नजदीक के गांव में शिफ्ट किया। यहां से घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, जब घायलों को अस्पताल लगाया गया तो 6 लोग गंभीर रूप से घायल थे और बेहोश थे। बस को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.