Mexico gave refuge to Bolivia’s President Ivo Morales: मेक्सिको ने दी बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस को शरण

0
327

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको ने बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस को देश में शरण दी है। मोरालेस ने चुनाव नतीजों में गड़बड़ी के आरोपों के बाद सेना और जनता के बढ़ते दबाव के बीच रविवार को इस्तीफा दे दिया था। मेक्सिको के विदेश मंत्री मासेर्लो एबरार्ड ने सोमवार (11 नवंबर) को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”कुछ मिनट पहले ही मुझे पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस का फोन आया था, जिसमें उन्होंने हमारे प्रस्ताव का जवाब दिया और मौखिक एवं औपचारिक रूप से देश में राजनीतिक शरण देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ”मेक्सिको के विदेश मंत्रालय ने गृह मंत्री ओल्‍गा सांचेज कॉडेर्रो से विचार-विमर्श के बाद मानवीय आधार पर उन्हें शरण देने का निर्णय लिया। बोलीविया में मोरालेस की जान को खतरा है।