बैठक में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 30 स्कूल संचालकों ने लिया हिस्सा
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: निवेदिता पब्लिक स्कूल में कुरुक्षेत्र प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी का गठन करना था इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से लगभग 30 स्कूल संचालक एकत्रित हुए। सभी ने सर्वसम्मति से निशी गुप्ता को संरक्षक, मेवाराम कश्यप निवेदिता पब्लिक स्कूल को प्रधान, विक्रम शर्मा विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मथाना को उप प्रधान, लेखराज सैनी सी के मॉडर्न पब्लिक स्कूल को सचिव, राकेश कुमार नांदल त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल को लीगल एडवाइजर, विजय मेहता गुरु गोविंद नाथ पब्लिक स्कूल को कैशियर एवं उमाशंकर ओम कान्वेंट स्कूल को मीडिया प्रभारी चुना गया।

यह भी पढ़ें : कब्जा मुक्त होगी गोचरांद भूमि: श्याम सिंह राणा