नईदिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देश मे ंलॉकडाउन के समय कई सेवाओं को रोक दिया था अब सरकार धीरे-धीरे सभी सुविधाओंऔर सेवाओं को बहाल कर रही है। दिल्ली, लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर भी आज से मेट्रो सेवाएं बहाल की गर्इं। बता दें कि इस महामारी के कारण देशभर में पिछले 169 दिनों से मेट्रों सेवाएं बंद थी। जिन्हें आज से शुरु की गर्इं हैं। केंद्र सरकार केनिर्द्रेशानुसार दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु में मेट्रोंसेवाओंकी शुरुआत आजसे की गई। बता दें कि अभी कोलकाता मेट्रो को शुरु नहीं किया गया है। एक तरफ कोरोना वायरस केमामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं आज सेदिल्ली में शुरु हो रही मेट्रो पर सभी की नजर है। दिल्ली में मेट्रों की शुरूआत चरण बद्ध तरीके से किया गया है। आज दिल्ली में केवल येलो लाइनन की मेट्रो चलाई जा रही है। येलो लाइन में समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के लिए मेट्रों चलाई गई। बता दें कि दिल्ली मेट्रो का परिचालन दो शिफ्ट में हो रहा है और यह दो पाली में सुबह और शाम चार-चार घंटे के लिए चलेगी। चरणबद्ध तरीक से धीरे-धीरे 12 सितंबर तक मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही परिचालन का समय भी बढ़ाया जाएगा। इन सबके बीच मेट्रों ने कोरोना वायरस के सक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। दिल्ली, लखनऊ समेत अन्य जगहों पर मेट्रो संचालन को लेकर गाइडलाइन जारी की गई हैं। मेट्रो संचालन से पहले सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए तैयारियों पूरी की गई हैं। मेट्रों स्टेशन सभी गेट से प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए सीमित गेट ही खोले गए हैं। प्रवेश गेट से लेकर एएफसी गेट, प्लेटफार्म से लेकर कोच के अंदर पर दूरी बनाए रखने के लिए मार्किंग की गई है। पूरी यात्रा को कैशलेस और कांटेक्टलेस बनाने के लिए सिर्फ स्मार्ट कार्ड यात्रियों को सफर की मंजूरी मिलेगी। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही सेनेटाइजेशन किए जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।