Haryana News: हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली के बीच दौड़ेंगी मेट्रो

0
173
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली के बीच दौड़ेंगी मेट्रो
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली के बीच दौड़ेंगी मेट्रो

रिठाला से कुंडली और नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने को मिली मंजूरी
2030 तक मेट्रो चलने की उम्मीद
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली के बीच जल्द ही मेट्रो शुरू होगी। मेट्रो के शुरू होने से सोनीपत से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को फायदा होगा। उनका सफर सुगम होगा। पहले चरण में पहले चरण में मेट्रो कुंडली तक आएगी। इसके लिए रिठाला से कुंडली और नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने को मंजूरी मिल चुकी है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजरी दी गई है।

रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण पर 6230 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह कार्य अगले चार साल में पूरा होने वाला है। इस रूट पर 2030 तक मेट्रो चलने की उम्मीद है। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर का होगा, जिसमें 21 एलिवेटेड पर बनाए जाएंगे। मेट्रो का विस्तार होने से यह दिल्ली के मध्य से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पहला कॉरिडोर होगा। जानकारी के मुताबिक, करीब 12 साल से रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण का काम कागजों में ही उलझा हुआ था। इसके लिए इसी वर्ष जून में वित्त मंत्रालय के पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड ने मंजूरी दी थी।

यहां बनेंगे स्टेशन

रोहिणी सेक्टर-25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, रोहिणी सेक्टर-34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 3-4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 1-2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथपुर।

ये भी पढ़ें : अगर आज केंद्र सरकार से बातचीत नहीं हुई तो कल दिल्ली कूच करेंगे किसान