झज्जर के गांव बाड़सा स्थित एम्स तक मेट्रो का विस्तार करने की योजना
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार गुरुग्राम से झज्जर के गांव बाड़सा स्थित एम्स तक मेट्रो के विस्तार करने की योजना बना रही है। जल्द ही इस योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस रूट पर मेट्रो चलाने को लेकर हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉपोर्रेशन की ओर से रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस को सर्वे की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सर्वे का काम पूरा होते ही। योजना पर काम शुरू हो जाएगा। गुरुग्राम से झज्जर के बीच मेट्रो के चलने से हजारों लोगों को फायदा होगा। इस रूट पर मेट्रो बनने से एम्स आने-जाने वाले मरीजों को सहूलियत हो जाएगी। अगले महीने तक इस सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी।

इसके बाद राइडरशिप को देखते हुए फैसला लिया जाएगा कि एम्स को किस मेट्रो मार्ग से जोड़ा जाए और फिर डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 101 से झज्जर एम्स तक की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है और वहीं दिल्ली के ढांसा मेट्रो स्टेशन से नजफगढ़ होते हुए झज्जर एम्स की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। अगर वर्तमान समय की बात करें, तो गुरुग्राम से झज्जर एम्स तक के बीच परिवहन व्यवस्था का हाल बेहाल है।

जनवरी महीने के अंत तक रिपोर्ट होगी तैयार

इस सर्वे में राइट्स को देखना होगा कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के द्वारका एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन से झज्जर एम्स तक मेट्रो का विस्तार करना फायदेमंद होगा या दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन के ढांसा मेट्रो स्टेशन से मेट्रो का विस्तार करना चाहिए। इस सर्वे के लिए राइट्स को एक महीने का समय दिया गया है। राइट्स जनवरी महीने के अंत तक इसकी रिपोर्ट एचएमआरटीसी को सौंप देगी।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल