Meth lab: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मेथ लैब का पर्दाफाश, 95 किलो ड्रग्स बरामद

0
161
Meth lab: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मेथ लैब का पर्दाफाश, 95 किलो ड्रग्स बरामद
Meth lab: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मेथ लैब का पर्दाफाश, 95 किलो ड्रग्स बरामद

Meth Lab Busted in Greater Noida, (आज समाज), नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक गुप्त मेथामफेटामाइन मैन्युफैक्चरिंग (Meth Lab) का पर्दाफाश किया है। जिले के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में दिल्ली के तिहाड़ जेल का वार्डन यह लैब चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से लगभग 95 किलोमेथाम्फेटामाइन तरल एवं ठोस रूप में बरामद की गई है।

  • वार्डन समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

एनसीबी के डीडीजी (आपरेशंस) ज्ञानेश्वर सिंह के अनुसार घटना कासना इंडस्ट्रियल इलाके (Kasna Industrial Area) की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनसीबी ने पिछले सप्ताह 25 अक्टूबर को संयुक्त अभियान चलाया था और इस दौरान नशीली दवाओं के इस बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया।

ज्ञानेश्वर सिंह के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस अवैध लैब के निर्माण में दिल्ली के एक व्यवसायी की अहम भूमिका समाने आई है। हैरानीजनक यह है कि लैब में जब संयुक्त टीम छापे की कार्रवाई कर रही थी, उस समय वह  व्यवसायी तिहाड़ जेल के वार्डन के साथ वहां मौजूद था। वह ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन उपलब्ध करा रहा था।

व्यवसायी ने मशीनें भी विदेशों से आयात की थीं। मामले में तिहाड़ जेल के वार्डन समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्टों में बताया गया है कि मुंबई का एक केमिस्ट भी इस धंधे में संलिप्त रहने के आरोप में पकड़ा गया है। वह ड्रग तैयार करने की प्रक्रिया की जांच करता था। चारों आरोपी 3 दिन की पुलिस हिरासत में हैं। व्यवसायी के एक सहयोगी को बाद में पुलिस ने दिल्ली के राजौरी गार्डन से हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें : UP Gaziabad News: जिला अदालत में जज से वकीलों की बहस, पुलिस ने किया लाठीचार्ज