सोमवार को बारिश से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, अब छाएगी धुंध की चादर

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते सोमवार को दिनभर राजधानी में रुक रुककर बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि बहुत ज्यादा बारिश तो नहीं हुई लेकिन इसने ठंड में इजाफा जरूर कर दिया। वहीं मौसम विभाग द्वारा आज भी राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के एरिया में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

अब लोगों को सताएगा कोहरा

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ सुबह कोहरे व स्मॉग रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध छाने का अनुमान है। बुधवार के लिए भी कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इससे वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।

बारिश के चलते अधिकतम तापमान में आई गिरावट

सोमवार को बारिश और ठंडी हवा के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान में वृद्धि रही। सोमवार को अधिकतम तापमान जहां 20 डिग्री से कम होकर 18.4 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 8.6 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक शाम साढ़े बजे तक दिल्ली में 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान आया नगर में 0.4, लोधी रोड में 0.3 मिमी और पालम व रिज इलाके में बारिश ट्रेस की गई। अब रात के साथ दिन में भी ठंड बढ़ गई है। सुबह नौ बजे तक सफदरजंग एयरपोर्ट में दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई।

एक्यूआई सुधरने की उम्मीद

बारिश होने के बाद अब राजधानी के लोगों को उम्मीद जगी है कि हवा की हालत में भी सुधार होगा। पिछले करीब तीन माह से जहरीली हवा में सांस ले रहे लोगों यह उम्मीद है कि बारिश के बाद हवा में प्रदूषण की मात्रा कम होगी और एक्यूआई के स्तर में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत